Haryana Scheme : Hariyana Sarkar ने हर महीने महिलाओं को 2100 Rupees देने का वायदा किया था। अब सभी के मन में यह सवाल आ रहा है कि Hariyana Sarkar अपने वायदे को कब पूरा करेगी। इसको लेकर CM CM Nayab Singh Saini ने स्थिति स्पष्ट कर दी है।
CM ने दिया जवाब
CM Saini ने कहा कि हम जल्दी ही प्रदेश की महिलाओं को 2100 Rupees प्रति महीना की आर्थिक मदद दी जाएगी। अब जो बजट सत्र आएगा उसमे हम इसको लेकर प्रावधान करेंगे और इसके बाद प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 2100 Rupees मिलना शुरु हो जाएंगे। हम इस स्कीम को लागू करने की व्यवस्था में जूटे हुए हैं।Haryana Scheme
बिना पर्ची- खर्ची युवाओं को मिलेगी Govt Job
CM Saini ने कहा कि hariyana में पहले की सरकारों में Govt Jobs सिफारिश और पैसे के दम पर मिलती थी लेकिन अब हमारी Sarkar में बिना खर्ची-पर्ची के युवाओं के Sarkar Job दी जाएगी । Congress का भर्ती रोको गैंग इलेक्शन कमीशन के पास जा पहुंचा था। मैनें वायदा ये किया था कि मैं CM पद की शपथ बाद में लूंगा पहले Joining लेटर दूंगा और मैंने ये करके भी दिखाया है।Haryana Scheme
Haryana Pension Scheme : महिलाओं और बेटियों की हुई बल्ले बल्ले, अब सरकार देगी पेंशन
डायलिसिस की मुफ्त सुविधा
CM ने कहा कि जब मैं कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से सांसद था तो डायलिसिस के लिए Govt Hospitals में सिफारिश करवाने के लिए लोग मेरे पास आते रहते है। कई लोग तो ऐसे थे जो मुझ तक पहुंच ही नहीं पाते थे। इसलिए हमने Sarkar बनते ही hariyana के सभी हॉस्पिटल में डायलिसिस की सुविधा free कर दी।Haryana Scheme
संकल्प पत्र हमारे लिए पवित्र ग्रंथ
hariyana CM ने कहा कि हमारा संकल्प पत्र हमारे लिए पवित्र ग्रंथ की तरह है और इसमें किए गए तमाम वायदों को हम जल्द से जल्द कंप्लीट करेंगे. इसमें हमने 20 प्रमुख मुद्दों को जोड़ा था।Haryana Scheme