Site icon Upcoming Update

iQOO 13 : iQOO 13 हुआ लॉन्च, कैमरा, फिचर्स और कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

iQOO 13

iQOO 13

iQOO 13 : iQOO ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसमें लोगों को तगड़े फीचर्स मिलेंगे जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा और 6000 माह की बैटरी भी मिलेगी इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा आपको मिल जाएगा आइए जानते हैं इसका प्रोसेसर इसकी कीमत और पूरी डिटेल

iQOO 13 : iQOO ने इस फोन में ऐसे ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जिन फीचर्स के लोग डिमांड करते हैं इसमें कैमरा प्रोसेसर और बैटरी तीनों चीज बहुत बढ़िया दी गई हुई है इसमें आपको Snapdragon 8 Elite Procsr मिल जाएगा . इसमे आपको 144Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन भी मिलती है

इसमे 6000mAh की बैटरी दी जाती है, जिसमे 120W की फास्ट चार्जिंग भी मिलती है. IQOO 13 Android Funtouch OS 15 पर Based है

iQOO 13 Price

ये Smartphone दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. 12GB RAM + 256GB का रेट है 54,999 रुपये है. और 16GB+512GB, का रेट 59,999 है .

Colour :- Nardo Grey व Legend ये दो कलर में उपलब्ध है

11 दिसंबर से आप इस मोबाइल को खरीद सकते है इसे Amazon और iQOO की आधिकारिक वेबसाइट से Buy कर सकते है इस पर 3000 रुपये का Offer HDFC बैंक और ICICI बैंक कार्ड पर मिलेगा वहीं इस पर 5000 रुपये तक Exchange Mobile Offer भी मिलेगा

जानिए स्पेसिफिकेशन्स ?

इसमे आपको डुअल सिम सपोर्ट मिलेगा इसे चार एंड्रॉयड अपडेट्स मिलेंगे और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स दिए जाएंगे Smartphone 6.82-inch के 2K LTPO AMOLED Displey के साथ आता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट आपको Provide करेगा

Smartphone क्वालकॉम Snapdragon 8 Elite में मिलेगा. इसमें 16GBRAM और 512GB तक का स्टोरेज मिलेगा , Smartphone iQOO Q2 चिप के साथ आता है. इसमें Triple रियर कैमरा मिलेगा, जिसका मेन Lance 50 मेगापिक्सेल का होगा Gaming में ये फोन बहुत जबरदस्त होगा

50MP का टेलीफोटो Lance तथा 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल Lance दिया जाएगा . वहीं फ्रंट कैमरा 32MP का है 6000mAh इस फोन में दी जाएगी . इसमें 120W फास्ट charging मिल जाएगी .

Exit mobile version