Site icon Upcoming Update

New Scheme : कर्मचारियों के लिए आई नई स्कीम, 30 जून 2025 है Last Date

New Scheme : कर्मचारियों के लिए आई नई स्कीम, 30 जून 2025 है Last Date

New Scheme : कर्मचारियों के लिए आई नई स्कीम, 30 जून 2025 है Last Date

New Scheme : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! 1 अप्रैल से केंद्र सरकार की एकीकृत पेंशन योजना (UPS) लॉन्च होने जा रही है। कर्मचारी इस योजना से 30 जून 2025 तक जुड़ सकते हैं। जानिए योजना से मिलने वाले फायदे और आवेदन की प्रक्रिया। नीचे जानें पूरी डिटेल।

7th Pay Commission : अगर आप केंद्रीय Employees हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, आगामी 1 April से Central Govt की एकीकृत Pension Scheme (Unified Pension Scheme) लॉन्च होने वाली है। केंद्रीय Employees इस Scheme से 30 June 2025 तक जुड़ सकते हैं। इस Scheme में कुछ जरूरी शर्तें भी हैं। आइए Scheme की डिटेल जान लेते हैं।

New Scheme के नियम और शर्तें

इस Scheme के तहत Retierमेंट से पहले के 12 Months में मिले औसत बेसिक Salary की 50 % राशि को सुनिश्चित Pension के तौर पर देने का प्रावधान है। UPS में नामांकन का Option 1 Apr, 2025 से तीन महीने के भीतर चुना जाना चाहिए। एक बार चुने जाने के बाद, निर्णय अंतिम माना जाएगा और इसे वापस नहीं लिया जा सकता है। Employees को सेवा से हटाए जाने या बर्खास्त किए जाने या इस्तीफे के मामले में UPS या सुनिश्चित भुगतान Option उपलब्ध नहीं होगा। बता दें कि 23 लाख Govt Employees को UPS और NPS के बीच चयन करने का Option मिलेगा। NPS एक जनवरी, 2004 को लागू हुआ था।

Vitamin B12: सेहत के लिए क्यों जरूरी है? डॉक्टर से जानें

Central Govt के Employees की तीन श्रेणियां UPS के तहत नामांकन के लिए पात्र होंगी

#upsscheme #newpaycommission #viral #googletrends #8thcpc #indianews

Exit mobile version