OLD Tax Regime : आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मध्यम वर्ग को राहत देते हुए आयकर दरों में छूट का ऐलान किया है। इस फैसले से नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। सरकार ने गरीब, युवा, किसान और महिलाओं को भी इस बजट में खास तवज्जो दी है। बजट के जरिये इन वर्गों को आर्थिक मजबूती देने की कोशिश की गई है। जानिए बजट में क्या है आपके लिए खास नीचे पढ़ें पूरी डिटेल।
Upcoming Update, OLD Tax Regime : अगर आपको कोई कहे कि बिना प्रमोशन, बिना Salary अप्रैजल के आपकी इनकम बढ़ गई है, तो शायद यकीन करना थोड़ा मुश्किल होगा। लेकिन यह अब मुमकिन है। क्योंकि 1 अप्रैल 2025 से न्यू इनकम टैक्स रिजीम के नए नियम लागू हो चुके हैं, जिसके तहत अब 12 Lakh रुपये तक की Salary पर कोई इनकम टैक्स नहीं देना पड़ेगा। यह बदलाव खासकर नौकरीपेशा लोगों और मिडिल क्लास टैक्सपेयर्स के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो रहा है।
Budget 2025 :- क्या है New Tax Rule?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 पेश करते हुए इस बड़े बदलाव का ऐलान किया था। सरकार ने नई टैक्स व्यवस्था के तहत इनकम टैक्स फ्री लिमिट को 7 Lakh रुपये से बढ़ाकर 12 Lakh रुपये कर दिया है। इसके अलावा, ₹75,000 का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी मिलेगा। यानी जिनकी सालाना आय 12.75 Lakh रुपये तक है, उन्हें अब एक भी रुपया टैक्स नहीं देना पड़ेगा।
OLD Tax Regime – पहले और अब में क्या है अंतर?
पहले की बात करें तो New Tax Regime में 7 Lakh रुपये तक की इनकम टैक्स फ्री थी। इससे ज्यादा इनकम होने पर टैक्स देना पड़ता था, चाहे वह नया टैक्स सिस्टम हो या पुराना। लेकिन अब यह लिमिट बढ़ाकर 12 Lakh रुपये कर दी गई है, जिससे Lakh टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत मिली है। इस बदलाव से नौकरीपेशा लोगों की टेक-होम Salary बढ़ जाएगी क्योंकि अब उन्हें टैक्स में कटौती नहीं झेलनी पड़ेगी।
New Tax Regime बनाम ओल्ड टैक्स रिजीम – क्या है बेहतर?
नया टैक्स सिस्टम उन लोगों के लिए बेहतर है जो निवेश करने की झंझट नहीं चाहते। इसमें टैक्स स्लैब सिंपल हैं और छूट के लिए निवेश करना अनिवार्य नहीं है। वहीं, पुराने टैक्स सिस्टम में 80C, 80D, HRA, होम लोन जैसी छूटों का फायदा मिलता है। लेकिन इसके लिए आपको अलग से निवेश करना होता है। जो लोग ज्यादा इनकम करते हैं और टैक्स प्लानिंग करते हैं, उनके लिए पुराना सिस्टम अभी भी फायदेमंद हो सकता है।
Bright Future Tips : 12th के बाद करें ये काम, कम उम्र में बन जाओगे अमीर
क्या अब Old Tax System नहीं रहेगा?
नहीं, Old Tax System अभी भी मौजूद है। अगर कोई व्यक्ति HRA, होम लोन, LIC जैसी छूटों का फायदा लेना चाहता है तो वह पुराने सिस्टम को चुन सकता है। हालांकि, अब 95% से ज्यादा लोग नया टैक्स सिस्टम चुन रहे हैं क्योंकि इसमें टैक्स सीधे बचता है।
कैसे करें नया टैक्स सिस्टम का चुनाव?
अगर आप भी इस नए बदलाव का फायदा उठाना चाहते हैं, तो ITR File करते समय New Tax Regime को चुन सकते हैं। 1 अप्रैल 2025 से यह व्यवस्था लागू हो चुकी है। जिनकी इनकम 12.75 Lakh रुपये तक है, वे तुरंत इस सिस्टम में शिफ्ट होकर टैक्स में बड़ी बचत कर सकते हैं।