Online Earning: अब आप भी घर बैठे (Work From Home) पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। आजकल लोग onlne प्लेटफॉर्म्स की मदद से अच्छी-खासी earnings कर रहे हैं।
online प्लेटफॉर्म के जरिए आज लोग अच्छा खासा paisa कमा रहे हैं. इससे आपको कहीं भी भटकने की और कहीं जाकर नौकरी ढूंढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अगर आपने ghar बैठे paisa कमाने का सोच ही लिया है, तो हम आपको उस जरिए तक ले चलते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ अपने ghar में internet और थोड़े Skills की जरूरत पड़ेगी. Online Earning

Blog के जरिए कमा सकते हैं paisa
आजकल Blog लिखना आम बात हो गई है. अब आप अपनी स्किल्स का इस्तेमाल करके ब्लॉग लिख और शेयर कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको होस्टिंग, थीम और डोमेन पर्चेज करना होगा. लेकिन जरूरी नहीं कि इसके लिए आप अपनी सेविंग्स उड़ा दें. बिना paisa खर्च किए भी ब्लॉग शुरू कर सकते हैं. (How to Earn Money at Home) इसके लिए सबसे पहले आप मीडियम पर लिखना शुरू करें, उसके बाद Medium Partner प्रोग्राम को मोनिटाइज करना शुरू करें. Blogger या WordPress पर फ्री में ब्लॉग लिख सकते हैं. जैसा ट्रैफिक होगा उसी हिसाब से ब्लॉगिंग में paisa आना शुरू होगा. online paisa कमाने का ये बेहद आसान तरीका है. Online Earning
Affiliate Marketing से ऐसे कमाएं paisa
Affiliate Marketing, Marketing का एक ऐसा तरीका है, जिसे हम Retail Shop का नाम दें सकते हैं. इसके लिए आपको online रिटेलर्स जैसे कि Flipkart और Amazon के साथ पार्नरशिप करने की जरूरी है, जिससे आप इनके प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर सकते हैं. (Ghar Baithe Kaise Kamaye Paisa) अगर आपकी खुक दी वेबसाइट है, तो वहां से भी आप इसे सोशल मीडिया के जरिए प्रमोट कर सकते हैं. Online Earning
Facebook और Instagram भी है कमाई का जरिया
ghar बैठे लोगों के लिए सोशल मीडिया बहुत बड़ा सहारा बन चुका है. रोजाना लोगों की Twitter, Instagram और Facebook जैसे कई ऐप्स को चलाने की भी आदत है. अब ये आदत आपकी कमाई के लिए भी बन सकती है. आप ghar बैठे हज़ारों कमा सकते हैं. वहीं आप फेसबुक पर ट्वीट या पोस्ट के लिए भी 10 हजार से 20 हजार रुपए कमा सकते हैं. इसके लिए आपका paisa सोशल मीडिया पर फैन बेस होना चाहिए. ऐसे में इस डोमेन से जुड़े लोग सोशल मीडिया ऐप पर अपने पेज को मोनेटाइज कर सकते हैं. Online Earning
How To Make Online Money 10 Easy Ways
YouTube पर चैनल देगा मोटी कमाई
इन दिनों सबसे ज्यादा जो लोग कमाई कर रहे हैं, वो है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Youtube. इसके माध्यम से लोग लाखों, अर्बो कमा रहे हैं. (Earn Money) यूट्यूब पर लोगों ने कई तरह से चैनल बना रखे हैं. जिन लोगों को फिटनेस का शौक है वो फिटनेस चैलन बनाता है, ऐसे ही कुकिंग, गेमिंग, टेक, डांसिंग, सिंगिंग, कॉमेडी, एंटरटेनमेंट के तमाम ऐसे चेनल्स हैं, जिनसे आज लोग लाखों कमा रहे हैं. Online Earning
ये इतना आसान नहीं है, लेकिन उतना मुश्किल भी नहीं. आप भी अच्छा और फ्रेश कंटेंट ढूंढ़ कर यहां वीडियों बनाकर अपलोड करें. जो लोग ghar बैठे हैं, वो इसी को अपनी कमाई का जरिया बना सकते हैं.
Content Writing है कमाई का जरिया
अगर आपको स्टोरी, खबर, कविता लिखने का शौक है को इस टेलेंट से आप लाखों कमा सकते हैं. इसके लिए आपकी भाषा, व्याकरण पर समझ होनी चाहिए. तभी आप Content Writing कर online paisa कमा सकते हैं. (Freelance Work For Home) हिंदी हो या इंग्लिश दोनों भाषाओं में Freelance का काम ढूंढ़ सकते हैं. Online Earning
फ्रेश और अच्छा कंटेंट लिखे, हां थोड़ा समय लेगा, लेकिन आपको फायदा देगा. इसके लिए Investment की भी कोई जरूरत नहीं है. मार्केट में आपको कई कंपनियां मिल जाएंगी जो कि online फ्रीलांसर हायर करती हैं, जिन्हें आप सैंपल लेख भेजकर काम शुरू कर सकते हैं.