Railway Jobs 2025 : अगर आप भी सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे थे तो आपका इंतजार अब खत्म होने वाला है रेलवे की तरफ से बंपर भर्ती निकली है अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं रेलवे ने 2025 की लेटेस्ट जॉब्स की भर्ती निकाल दी है नीचे जानिए पूरी डिटेल
Railway RRC Recruitment 2025 : Railway में Govt Job करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए नई Bharti निकल गई है। Railway रिक्रूटमेंट सेल ईस्ट सेंट्रल Railway ने अप्रेंटिस के 1100 से अधिक पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। Railway की इस Bharti के लिए 25 जनवरी से ऑनलाइन ऑफिशियल Website rrcrail.in पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसमें अभ्यर्थी लास्ट डेट 14 FEB 2025 तक फॉर्म पूरा कर सकते हैं। अभ्यर्थी बिना Last Date का इंतजार किए फटाफट फॉर्म भरने का प्रोसेस पूरा कर लें।
Railway Jobs 2025
Railway Apprentice Vacancy 2025 Notification: Vacancy डिटेल्स
Railway की यह Vacancy अलग-अलग Division के लिए निकाली गई है। इसमें दानापुर, धनबाद, सोनपुर, समस्तीपुर समेत अन्य Division शामिल हैं। किस Division के अंतर्गत कितनी रिक्तियां निकली हैं? इसकी डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे Table से देख सकते हैं।
- Division का नाम वैकेंसी
- दानापुर 675
- धनबाद 156
- पंडित दीन दयाल उपाध्याय 64
- सोनपुर 47
- समस्तीपुर 46
- प्लांट डिपो/पं दीन दयाल अपाध्याय 29
- कैरिज रिपेयर वर्कशॉप/हरनौत 110
- मैकेनिकल वर्कशॉप/समस्तीपुर 27
- Total –1154
Railway Apprentice Eligibility: योग्यता
Railway की इस Bharti में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या इसके समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र में आईटीआई सर्टिफिकेट होना जरूरी है। योग्यता से जुड़ी अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से Bharti के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं
10th Pass Railway Bharti: Age लिमिट
आयुसीमा- इस Bharti में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 15 वर्ष होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र 24 वर्ष पूरी नहीं की होनी चाहिए। अभ्यर्थियों की उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। वहीं ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों को छूट दी गई है।
Redmi Note 14 : कम कीमत में Redmi Note 14 देगा तगड़े AI फिचर्स, कैमरा भी DSLR से कम नही…
स्टाइपेंड- अप्रेंटिस ट्रेनिंग के दौरान चयनित अभ्यर्थियों को निर्धारित स्टाइपेंड का भुगतान करना होगा।
चयन प्रक्रिया- Railway अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों का चयन सीधे मेरिट बेस पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क- ईस्ट सेंट्रल Railway की इस Bharti में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये एप्लिकेशन फीस सब्मिट करनी होगी।
आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों को 10वीं की मार्कशीट, जन्मतिथि प्रमाण पत्र, आईटीआई सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र आदि डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। इस Bharti से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार आरआरसी Railway की आधिकारिक Website विजिट कर सकते हैं।
Table of Contents
Keywords :- Railway rrc recruitment 2025 official website, Railway rrc recruitment 2025 syllabus, Railway rrc recruitment 2025 last date, Railway rrc recruitment 2025 exam date, Indian railway rrc recruitment 2025, Secl recruitment 2025, Railway rrc recruitment 2025 apply online, Nys recruitment 2025,