SSY Yojana: सिर्फ ₹28,000 सालाना निवेश से बेटी के लिए बनाएं ₹12.93 लाख का फंड!

SSY Yojana: सिर्फ 28000 सालाना जमा करके अपने बेटे के लिए करीब 12.93 लाख का सुरक्षित फंड बनाएं कम पैसों में बड़ा फायदा पाने का यह आसान तरीका है नीचे जाने डिटेल में Sukanya Samriddhi Yojana

हर माता-पिता की सबसे बड़ी इच्छा ही होती है कि उसके बेटे का भविष्य secure और उज्जवल हो स्टडी कैरियर और शादी के लिए भी समय पर प्राप्त पैसा जुटाना आसान नहीं होता लेकिन अगर सही समय पर सही योजना अपनी जाए तो छोटी सी बचत भी बड़े फंड में बदल सकती है जान कैसे पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना एक ऐसी सरकारी स्कीम है जो आपको यह सपना पूरा करने का पूरा भरोसा भी देती है इस गेम के बारे में जानने के लिए नीचे पड़े डिटेल में सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना क्या है

सुकन्या समृद्धि योजना एक केंद्र सरकार की छोटी बचत योजनाएं जिससे खास तौर पर बच्चियों के लिए शुरू किया गया है

  • इसे आप पोस्ट ऑफिस या अधिकृत बैंकों में भी खोल सकते हैं
  • सुकन्या समृद्धि योजना पूरी तरह सरकारी गारंटी वाली है
  • इसमें मिलने वाला ब्याज अन्य कोई योजनाओं से ज्यादा है
  • मौजूदा ब्याज दर ( जनवरी 2025) 8.2 परसेंट सालाना है
SSY Yojana: सिर्फ ₹28,000 सालाना निवेश से बेटी के लिए बनाएं ₹12.93 लाख का फंड!

इस योजना की खासियत

  • सिर्फ बेटी के नाम पर ही खाता खुलता है
  • एक बेटी के लिए एक ही खाता खोला जा सकता है और अधिकतम दो बेटियों के लिए खाता खोले जा सकते हैं
  • न्यूनतम सालाना निवेश 250 सौ रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए है
  • ब्याज दर हर तिमाही पर सरकार ही तय करती है
  • निवेश की अवधि 15 साल लेकिन खाता 21 साल में मैच्योर हो जाता है

निवेश की लिमिट और समय अवधि

इस सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश की अवधि केवल 15 साल है लेकिन खाते की कुलब्धि 21 साल तक होती है इसका मतलब यह है कि अगर आप पहले 15 साल तक निवेश करते रहोगे और उसके बाद भी अगर अगले 6 साल तक आपका पैसा ब्याज कमाता रहेगा

28000 सालाना निवेश पर पूरी कैलकुलेशन

सालसालाना निवेश (₹)कुल जमा राशि (₹)ब्याज (₹)मैच्योरिटी पर कुल रकम (₹)
5 साल1,40,0001,40,00032,3321,72,332
10 साल2,80,0002,80,0001,30,1864,10,186
15 साल4,20,0004,20,0003,42,8677,62,867
21 साल4,20,0004,20,0008,73,14812,93,148

इस तरह सिर्फ 28 000 साल के ( यानी लगभग 2333 महीना) निवेश करके आप अपनी बेटी के लिए 21 साल तक 12,93,148 रुपए का सुरक्षित फंड बना सकते हैं

बेटियों के लिए सुरक्षित भविष्य की तैयारी

  • सुकन्या समृद्धि योजना में मिलने वाला रिटर्न पूरी तरह से टैक्स से फ्री है
  • निवेश की कई राशि पर धारा 80C के तहत टैक्स में छूट मिलती है
  • ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि पर कोई भी टैक्स नहीं लगता
  • इस तरह से यह स्कीम न केवल आपकी बेटी की भविष्य को सुरक्षित बनती है बल्कि टैक्स से भी बचाने में बहुत मदद करती है

छोटी बचत से बड़ा फंड कैसे बनता है

28000 सालाना का मतलब है 2333 रुपए महीने के यह रकम ज्यादातर परिवार बिना किसी कठिनाई के निकल सकते हैं
लंबी समय अवधि और कंपाउंडिंग इंटरेस्ट इस योजना की सबसे बड़ी ताकत है और छोटे निवेश को समय के साथ कई गुना बड़ा भी देती है SSY Yojana

Best Health Insurance Plans in India 2025

टैक्स बेनिफिट्स और अन्य फायदे

  • धारा 80c के तहत टैक्स में छूट
  • मैच्योरिटी और ब्याज पूरी तरह से टैक्स फ्री
  • सरकारी गारंटी जिससे पैसा 100% सुरक्षित रहेगा
  • बेटियों की पढ़ाई और शादी के लिए बेहतरीन विकल्प है

मैच्योरिटी से पहले निकासी का रूल

  • अगर आपकी बेटी की उम्र 18 साल हो गई है और उसे उच्च शिक्षा के लिए भी पैसों की जरूरत है तो आप आंशिक निकासी निकाल कर भी दे सकते हैं
  • आप खाते में जमा राशि का 50% पैसा निकाल सकते हैं और निकासी केवल बेटी के नाम पर होगी और उसी की use के लिए होगी

अगर आप अपने बेटे के सपनों को पूरा करने के लिए अभी से तैयारी करना चाहते हैं तो यह स्कीम सुकन्या समृद्धि स्कीम सबसे अच्छा ऑप्शन है इसमें कम निवेश में ऊंचा ब्याज और टैक्स में छूट इसके साथ-साथ आपको सरकार की गारंटी भी मिलती है यह सब इसे बेटियों के भविष्य को सुरक्षित योजना बनाने के लिए किया गया है 28000 रुपए सालाना निवेश करके अपना केवल 21 साल बाद 12.93 का फंड बना सकते हैं बल्कि अपने मन को यह सुकून भी दे सकते हैं कि अपने-अपने बेटी के लिए सही समय पर सही कदम उठाया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top